logo

फिरौती के लिए, अपहरण किया गया छात्र, नालंदा से बरामद, मामला हथियावां क्षेत्र अंतर्गत नेमदारगंज गांव का।

टाइटल : शेखपुरा में 25 अगस्त को टहलने के दौरान हुआ था किडनैपिंग, फिरौती के लिए अपहरण किया गया स्कूली छात्र नालंदा से बरामद किया गया...
👉 रिपोर्ट तरुण कुमार सिंह का..
👉 फोटो:-स्टार न्यूज़ बिहार...
👉खबर विस्तार से...
* शेखपुराl नेमदारगंज गांव,..
* शेखपुरा में इन दिनों अनेक तरह के घटनाएं घट रही है. उसी में एक घटना किडनैपिंग का मामला जो शेखपुरा के हथियामा क्षेत्र अंतर्गत नेमदारगंज गांव से अपहरण किया गया 12 वर्षीय छठी कक्षा के स्कूल छात्र प्रिंस कुमार को पुलिस ने गुरुवार को सकुशल बरामद करने में सफलता पाई. बताते चले कि प्रिंस कुमार का अपहरण पिछले माह 25 अगस्त की शाम गांव से टहलने के दौरान कथित तौर पर फिरौती को लेकर कर ली गई थी.
* आपको बताते चले की छात्रा के पिता पिंटू यादव ने थाना में अगले दिन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई थी. छात्र के तुरंत नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने अगले दिन इमानदारगंज गांव के पास शेखपुरा बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर घंटों जाम किया था. पुलिस अपहरण किए गए छात्र की शीघ्र बरामदगी के लिए तथा आश्वासन के बाद जाम तुड़वाया गया था.
* दरअसल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लगातार विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापा मारी करने में लगी रही थी. पुलिस दबीस के कारण अपहरण करता नहीं गुरुवार की सुबह बालक को नालंदा जिले अंतर्गत बिना थाना के पास मुख्य सड़क पर छोड़ दिया. बालक की बरामदगी की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस नालंदा पहुंचकर उसे बरामद कर से पूरा ले आई.
* आपको बताते चले की छात्र की बरामदगी के बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई. हथियावा थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर विनय कुमार एवं एएसआई सुरेश प्रसाद ने बताया कि बरामद बालक ने पुलिस को बताया कि अज्ञात अपराधियों ने टहलने के क्रम में उसे पड़कर आंख में पट्टी बांधकर एक स्कॉर्पियो पर बैठकर अज्ञात स्थान पर ले गए थे. उसे एक तीन मंजिला मकान मेंरखा गया था.उसे अपराधी बाहर के होटल में खाना लाकर खिलाया करते थे आज सुबह उसकी आंखों में पट्टी बांधकर बिद थाना के पास लाकर छोड़ दिया. सड़क पर बिंद् थाना का साइन बोर्ड देखकर थाना पहुंचा.
👉 इसे भी पढ़ें : छापे मारे करने गई उत्पाद पुलिस टीम पर हमला, एएसआई समेत तीन घायल...

0
0 views