logo

देवड़ी मंदिर में वर्चस्व को लेकर जड़ा ताला , श्रद्धालुओं के विरोध के बाद ताला टूटा



रांची : तमाड़ का सुप्रसिद्ध देवड़ी मंदिर इन दिनों चर्चा में है। चर्चा का कारण श्रद्धालुओं को आहत करने वाला है। मंदिर पर वर्चस्व को लेकर गुरुवार को चंद कथित लोगों द्वारा ताला जड़ दिया गया। मंदिर में ताला जड़ दिए जाने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद मंदिर परिसर में स्थिति तनावपूर्ण हो गया। आरोप है कि चंद आदिवासी समुदाय के लोगों को बरगलाकर मंदिर में ताला जड़ने का काम किया गया। उधर यह भी कहा जा रहा है कि देवड़ी मंदिर की प्रसिद्धि दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में भारी तादाद में श्रद्धालुओं का यहां आगमन हो रहा है फलस्वरूप श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए सरकार ने मंदिर के सौंदर्यीकरण से लेकर सुविधाएं बहाल करने के लिए आठ करोड़ रुपये की रकम खर्च करने की स्वीकृत दी है। बताया जाता है कि सरकार से रकम स्वीकृत होने के बाद यहां चर्चा जोरों पर है कि सरकार का मंदिर पर नियंत्रण हो जाएगा। ऐसे में मंदिर पर वर्चस्व रखने वालों को भय सताने लगा है। उधर मंदिर के द्वार पर ताला जड़ने वालों के प्रति श्रद्धालुओं में नाराजगी है। सुबह पांच बजे ताला जड़ा गया। सूचना मिलने पर अनुमंडलाधिकारी घटना का जायजा लिया। मंदिर परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए है। बाद में उक्त ताला को तोड़ा गया। स्थिति नियंत्रण में बताया जाता है।
सिल्ली से सहयोगी सुमित कुमार के साथ दीपक कुमार की रिपोर्ट।

14
4042 views