logo

आई डब्लू एफ जे संस्था का जिला स्तरीय स्नेह मिलन सम्पन्न


फलोदी। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट संस्था और सर्व समाज समिति का फलोदी जिला स्तरीय स्नेह मिलन समारोह आज गायत्री भवन फलोदी में सम्पन्न हुआ।
आई डब्लू एफ जे के जिला अध्यक्ष रामावतार बोहरा के नेतृत्व में फलोदी क्षेत्र के साथ साथ बालेसर, शेरगढ़, सोइंतरा, नाथराऊ चामू आदि क्षेत्रों के पत्रकार शामिल हुवे।
कार्यक्रम का मुख्य आतिथ्य एवं वक्त आई डब्लू एफ जे के प्रदेश अध्यक्ष श्री उपेन्द्र सिंह राठौड़ रहें।
कार्यक्रम में पत्रकारों की एकता और विभिन्न मांगों के लिए एक जुटता से कार्य करने का संदेश दिया। पत्रकार वार्ता के बाद सर्व समाज समिति के कार्यक्रम में फलोदी के सभी समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में फलोदी विधायक पब्बाराम, फलोदी जिला कलेक्टर, मनोज जैन शेरगढ़, अगरसिंह बालेसर, आवड़ दान जैसलमेर, पुखराज शर्मा चामू आदि उपस्थित रहे।

15
3798 views