logo

गांव गोपालपुरा में विकास अधिकारी विशाल वैष्णव द्वारा निरीक्षण किया गया ।

ग्राम गोपालपुरा में काफी दिनों से लोगों को रास्ते में निकलने की परेशानियां आ रही थी आज विकास अधिकारी विशाल विष्णव द्वारा निरीक्षण किया गया है। तत्काल जेसीबी बुलाकर कीचड़ को साफ करवाया गया। अब लोगों को कोई दिक्कत रास्ते में निकलने का दिक्कत नहीं आएगा जो काम सरपंच ने नहीं किया वह काम विकास अधिकारी ने करके दिखाया गोपालपुरा की जनता विकास अधिकारी ऐसे ही समय समय पर जाकर निरीक्षण करता रहे तो लोगों को परेशानियों नहीं आएगी।

103
9605 views