राजपूत समाज उतरा सड़क पर, सांसद और विधायक के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।
राजपूत समाज उतरा सड़क पर, सांसद और विधायक के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।
पाली जिले के ढालोप के पद्मपुरा में राजपूत व सीरवी समाज के दो जनों के बीच जमीनी विवाद के मामले में राजपूत बुधवार को समाजबंधुओं ने कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन पर जनप्रतिनिधियों के दबाव में एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कई मांगे की। प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने पहले कलक्ट्रेट व इसके बाद संभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की। इस पर पुलिस के साथ उनकी कहासुनी व धक्का-मुक्की भी हुई।पदमपुरा निवासी पुष्पेन्द्रसिंह का कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। इस मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने कुछ दिन पहले पाली में विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं पुष्पेन्द्रसिंह के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था। इसे लेकर राजपूत संघर्ष समिति व सर्व समाज की ओर से राजपूत समाज छात्रावास से रैली निकाली गई। जिसमे भगवान ध्वज लहराते व नारे लगाते हजारों लोग कलक्ट्रेट के बाहर पहुंचे। वहां पुतला जलाकर व नारे लगाकर सांसद, मारवाड़ जंक्शन विधायक के साथ प्रशासनिक अधिकारियों पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। वहां बरसात के बावजूद जिले सहित प्रदेश से पहुंचे राजपूत समाजबंधु नारे लगाते रहे। इसके बाद समाज के प्रतिनिधि मंडल ने संभगीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर करीब एक घंटे तक वार्ता की। इसके बाद दूसरी बार प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर उनकी लगभग सभी मांगों को मान लिया गया।
इस दौरान महिपाल मकराना, गजेन्द्रसिंह कालवी, प्रतापसिंह कालवी, पूर्व विधायक खुशवीरसिंह जोजावर, पीडि़त परिवार के योगेन्द्रसिंह, हनुमानसिंह, गिरधारीसिंह मंडली, यशपालसिंहकुम्पावत सहित कई लोग मौजूद रहे।