logo

बिनोल धनौली रोड दो साल से अधूरा जनप्रतिनिधि की उदाशीनता ग्रामीणों में आक्रोश

बिनोल धनौली रोड दो साल से अधूरा जनप्रतिनिधि की उदाशीनता ग्रामीणों में आक्रोश


Rajasthan राजसमंद


राजसमन्द: कुंवारिया तहसील के शहिद नारायण लाल गुर्जर के गांव बिनोल धनोली सड़क 2 वर्षो पहले बनी जो आधा किमी अधूरी पड़ी हैं।जब की कच्ची सड़क वर्षो पहले से बनी हुई थी।राजस्थान सरकार ने सड़क का बजट स्वीकृत किया तभी पूरी नाप तौल कर के बजट स्वीकृत किया।मगर अब वनविभाग के रोड़े को खड़ा कर 2 वर्षो से सड़क का काम लटक रहा ।विकास के कामों में वन विभाग अगर रुका रहा है तो सरकार बीजेपी की ही मंत्री भी विधायक भी बीजेपी का तो क्यों रुका हुआ हैं।काम लोगों को सुविधा देने के बदले दुविधा का जिम्मेदार कोन सीएम भजनलाल की सरकार और वनमंत्री को जल्द संज्ञान में लेना चाहिए डबल इंजन की सरकार में मोदीजी के नेतृत्व में लोगो के काम अगर रूक रहे हैं ।तो ये दुर्भाग्य होगा ।राजसमंद कलेक्टर को बिनोल वासीयो की अधूरी सड़क पर अधिकारियों से जानकारी लेकर रुके काम को तुरंत शुरू कराने चाहिए

0
2376 views