logo

भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया

धरगांव, पर्युषण महा पर्व के 5 दिन बाद भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जाता है । महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक धरगांव में जैन समाज ने बड़ी धूम धाम से मनाया । ग्राम के वरिष्ठ फूलचंद जी जैन ने बताया कि भगवान महावीर की माता रानी त्रिशला ने जन्म से पहले 14 स्वप्न देखे थे. इन स्वप्नों का अर्थ था कि जन्म लेने वाला बालक बहुत बलवान, साहसी, और गुणों से परिपूर्ण होगा. वह बहुत धार्मिक होगा और एक महान राजा या आध्यात्मिक नेता बनेगा । वे 14 स्वप्न ,एक सुंदर हाथी ,एकतेजस्वी बैल ,एक प्रसन्नचित्त सिंह
श्री, धन की देवी, कमल के फूल पकड़े हुए ,
आकाश से नीचे तैरती हुई सुगंधित फूलों की मालाएँ ,चंद्रमा, जो दर्पण की सतह की तरह शुद्ध है
सूर्य, ग्रहों का नेता ,एक सुनहरे खंभे के ऊपर एक बड़ा झंडा ,धुआँ रहित अग्नि, जिसमें बहुत अधिक मात्रा में शुद्ध घी और शहद डाला जा रहा था, पद्म सरोवर , देव विमान , स्वर्ण कलश , हीरे जवाहरात ,
आदि स्वप्न में आए और आज के भगवान के जन्मकाल्यक के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है ,आज सभी 14 स्वापनों की पूजा की जाती है । सभी समाज जनों ने भगवान को पालने में झुलाया और एक दूसरे को खोपरा और मिठाई खिला कर बधाई दी । वहा उपस्थित समाज जनों में संजय जैन , धनराज जैन , आशीष जैन , राहुल जैन , राखी जैन , सपना जैन , श्वेता जैन , कपिल जैन , अर्पित जैन , फूलचंद जैन , पंखुड़ी जैन , ऋतिक जैन , ऋषभ जैन आदि लोग उपस्थित थे ।।

15
4374 views