logo

रुपौली तिनटंगा +2 हाई स्कूल के सामने तेज बारिश के कारण नवनिर्मित सड़क पुलिया हुवे ध्वस्त

रुपौली प्रखण्ड के गोड़ियर पश्चिम पंचायत के तिनटंगा +2 हाई स्कूल के सामने.. बीते रात हो रही तेज बारिश के कारण नवनिर्मित सड़क में जो पुलिया बनी वो ध्वस्त हो चुकी है।
बता दें की यह सड़क आझोकोपा,तिनटंगा से होते हुए गोड़ियर के रास्ते पोठिया, डुम्मर और फलका से (स्टेट हाइवे व नेशनल हाईवे में) जोड़ने वाली एक मात्र सड़क है। तिनटंगा +2 हाई स्कूल वाली यह पुलिया टूटने से 15 गांव समेत 7 से ज्यादा हाईस्कूल व 15 से ज्यादा मिडिल स्कूल और प्राइमरी स्कूल सभी प्रभावित हुए हैं क्षेत्र के विधायक श्री शंकर सिंह और जिला के माननीय सांसद पप्पू यादव जी अनुरोध है की जल्द से जल्द पुलिया की मरम्मत करवाई जाय ताकि प्रभावित क्षेत्रों व विद्यालयों का आवागमन बाधित ना हो बता दें कि विगत वर्ष में यह पुलिया टूट चुकी थी जिसके बाद सड़क बनने के दौरान यह पुलिया का निर्माण हुआ था महज 1 वर्ष के भीतर में तेज बारिश होने से सड़क टूट गया जल्द से जल्द स्पीड निर्माण कार्य किया जाए तत्काल आवागमन बाधित है

19
7161 views