logo

कौशाम्बी के सिराथू तहसील के बिदनपुर ककोढ़ा गाँव में प्रधान द्वारा नवीन परती की बेची गई जमीन पर अवैध निर्माण पर चला शासन प्रशासन का बुलडोजर

सिराथू तहसील क्षेत्र के बिदनपुर ककोढ़ा गाँव में ग्रामसभा की नवीन परती जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन अराजनैतिक की महिला कार्यवाहक जिला अध्यक्ष, ग्राम पंचायत सदस्य रमादेवी शुक्ला ने जिलाधिकारी से किया था जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन ने मिलकर अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिरा दिया।
ककोढ़ा गाँव की ग्राम पंचायत सदस्य रमादेवी शुक्ला ने कुछ दिन पहले माननीय जिलाधिकारी को यह ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि ग्राम प्रधान द्वारा अवैध निर्माण कराये जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी । जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सिराथू महेंद्र कुमार श्रीवास्तव को इस सम्बन्ध मे निर्देश दिये कि जाचकर उस जमीन को मुक्त कराये बुधवार को नायब तहसीलदार अतुल कुमार अवैध कब्जेदारों को चेतावनी देते हुए राजस्व निरीक्षक सोहनलाल लेखपाल सुनील कुमार द्विवेदी कमल सिंह नरेंद्र कुमार दिलीप कुमार सहित मय पुलिस फोर्स के साथ दो बजे के लगभग मौकाय वारदात पर पहुँचे अवैध निर्माण किये गए राम प्रकाश, लवकुश, सत्तीलाल पर बुलडोजर चलवाते हुए कार्यवाही करते हुए माकानो पर बुलडोजर चलाते हुए अवैध निर्माण को कब्जा मुक्त कराया गया ग्रामीणों का कहना हैं कि अभी कुछ लोगों का माकान बाकी हैं और साहब जो तालाब की मिट्टी बेची गईं उसका हिसाब कौन देगा और जो तालाब ग्राम समाज की जमीन कब्जा करके माकान बना रखा हैं उन पर कार्यवाही कब होगी। शासन ने कार्यवाही होने का आश्वासन दिया।

185
20384 views