logo

हरे भरे बगानों को उजाड़ कर खेती-बाड़ी एवं ग्राम समाज की मिली जुली भूमि पर दबंग भूमाफियाओं द्वारा प्लाटिंग का सिलसिला पछवादून दून में आम बात है

मामला है सहसपुर विधानसभा अंतर्गत सहसपुर से साभावाला जाने वाले बाईपास पर सहसपुर मुख्य मार्ग से 500 मीटर आगे दाहिने हाथ पर लगभग 200 बिघा भूभाग पर हरे आम के वृक्षों को काटकर एवं ग्राम समाज की मिली जुली भूमि पर समतलीकरण कर अवैध प्लाटिंग की जा रही है जो पिछले लगभग 8 माह से जारी है जिसके शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा संबंधित विभाग से की परंतु ढाक के तीन पात जिम्मेदार विभाग आंखें मूदंकर ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर मौन है वहीं अगर बात की जाए नियम कानून की उक्त प्लाटिंग से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई प्लाटिंग पर एमडीडीए का पीला पंजा चला गेट सडके मिट्टी के ढेर में मिला दिए परंतु उक्त धावस्तिकरण वाले स्थल से महज कुछ दूरी पर चल रहे इतने बड़े अवैध कार्य पर एमडीडीए ने कार्रवाई नहीं की शायद एमडीडीए का पीला पंजा उक्त दबंग भूमाफीया से घबरा गया सूत्रों की माने तो उक्त अवैध कार्य क्षेत्र में सक्रिय सफेदपोश नेता के हिस्सेदारी के चलते उक्त नेता के संरक्षण में चल रहा है जिसके चलते उक्त क्षेत्र में अन्य प्लाटिंगो पर कार्रवाई होती है तहसील प्रशासन विकास नगर मसूरी दून विकास प्राधिकरण उक्त चल रही अवैध प्लाटिंग की तरफ देखने की भी हिम्मत नहीं जूटाते वर्तमान में उक्त प्लाटिंग पर निर्माण कार्य जारी है एवं पूर्व की तरह उक्त भूभाग पर खड़े हरे आम के पेड़ भी धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं जिस पर उद्यान विभाग वन विभाग भेड़ बकरियों की तरह अपना मोन समर्थन देकर उक्त अवैध कार्य का हिस्सा बन रहा है भविष्य में उक्त प्लाटिंग साथ लगती नदी श्रेणी की भूमी तक की जायेगी बड़ी हैरत वाली बात यह है कि उक्त रास्ते से प्रतिदिन प्रशासनिक अमला मसूरी दून विकास प्राधिकरण के कर्मचारी अधिकारीगण रोजाना गुजरते हैं परंतु इतनी भारी मात्रा में चल रहा अवेध कार्य किसी को दिखाई नहीं दे पड़ता वहीं कुछ का तो यहां तक कहना है कि जब से एमडीडीए की शाखा हरबर्टपुर में खुली है तब से क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग बिना मानचित्र स्वीकृत कराये बहुमनजिला इमारतें रातों रात भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण में तैयार हो रही है ऐसे में वह कहावत उक्त प्रकरण पर सटीक बैठती है जब सैया भए कोतवाल तो डर काहे का

215
5981 views