logo

नगर के नाली का गंदा पानी नहर में गिराने पर जताया असंतोष संस, सोनभद्र :

समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन की जिला महासचिव अमान खां ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर नगर की नाली के गंदे पानी को नहर में बहाए जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने पत्र में कहा है कि पकरी नहर में पानी बहाया जा रहा है। यह नहर पकरी गांव से होकर मानपुर, बरकरा होते हुए घोरावल तक जाती है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष सोनभद्र
मुमताज अली, अनवर अंसारी जिला प्रवक्ता सोनभद्र,सलमान,जावेद,एडवोकेट आनंद श्रीवास्तव,एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव रहे।

101
10651 views