logo

हरि हर रोही मंदिर पट्टी में कमरों का शिलान्यास किया गया पूजा/अर्चना पंडित राकेश गौतम अमृतसर द्वारा की गई


पट्टी, 4 सितम्बर( हरभजन सिंह)
: हरि हर रोही मंदिर पट्टी (संन्यास अखाड़ा) के प्रमुख बाबा आनंद गिरिजी महाराज के नेतृत्व में बुधवार को मंदिर में आठ कमरों का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर पंडित राकेश गौतम अमृतसर ने विधि विधान से पूजा/अर्चना की। इसके बाद बाबा आनंद गिरिजी महाराज एवं शिव सहारा प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों द्वारा शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर बाबा आनंद गिरि महाराज ने उपस्थित संगत को बधाई देते हुए कहा कि संगत की सुविधा के लिए और भी कमरों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि मेले के अवसर पर दूर-दूर से संत एवं श्रद्धालु आते हैं और उनके रहने की व्यवस्था की जाती है. इस मौके पर शिव सहारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुमन भल्ला, राकेश कुमार पासी पेट्रोल पंप वाले, विनोद कुमार खन्ना प्रचार मंत्री, जगदीप पेंटर, रमन सूद सलाहकार, सरबजीत सिंह थिंद, सोनू बेदी, सचिन सूद, केशव शर्मा, गणपति, रघु राजा, मोनू शर्मा, जतिन शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रधानाचार्य मुकेश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।

46
15154 views