कौशाम्बी के सिराथू तहसील के बिदनपुर ककोढ़ा गाँव के प्रधान व सपा नेता के द्वारा बेची गई जमीन के अवैध निर्माण पर प्रशासन का चला बुलडोजर
कौशाम्बी के सिराथू तहसील के बिदनपुर ककोढ़ा ग्राम पंचायत मे ग्राम पंचायत सदस्य रमा देवी शुक्ला के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत की जमीन बेचने की जानकारी दी प्रधान व सपा नेता द्वारा लेखपाल को सूचना दिये बगैर ग्राम पंचायत की जमीन को औने पौने दामो मे बेची और मुह मागी रकम लेकर जमीन को रात दिन मजदूरों को लगाकर बनवाया ज रहा था जिन बेचारे गरीबों के पास रहने को जगह नही वो छप्पर पन्नी डाल कर गुजर बसर कर रहे दिनांक 27/08/2024 को ज्ञापन के माध्यम से माननीय जिलाधिकारी को अवगत भी कराया गया था माननीय जिलाधिकारी द्वारा जाच कराने के बाद शासन प्रशासन संज्ञान मे लेकर अवैध निर्माण को शासनादेश जारी करते हुए एक टीम गठित कर ग्राम पंचायत की जमीन अवैध निर्माण से मुक्त कराया गया जिनमे दो के उपर कार्यवाही नहीं हुई जो कि वो पहले उसी का नंबर था जिनपर लेखपाल एवं मजिस्ट्रेट द्वारा कहा गया कि इन पर नोटिस देकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जिनको नोटिस द्वारा कार्यवाही करने को बताया गया उनके नाम ओमप्रकाश कोरी,राजेन्द्र साहू तथा अन्य है तथा भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की महिला जिला अध्यक्ष ग्राम पंचायत सदस्य रामादेवी शुक्ला के अनुसार बताया गया कि बिदनपुर ककोढ़ा मे तालाब तक की मिट्टी करोड़ों रूपये की बेची गई जिसका कोई हिसाब नही गाँव के कुछ दबंग लोग तालाब की जमीन, ग्राम समाज की जमीन तक पर कब्जा कर माकान बना रखा है उसको ध्यान देते हुए उनकी भी जांचकर कार्यवाही करे हैं। ग्रामीण को कहना है कि ग्राम पंचायत की जमीन मुक्त करायी गयी हमे खुशी है कि कोई तो है गाँव के बारे मे सोच रहा ग्रामीणों का कहना है कि साहब तालाबो पर जो अवैध निर्माण हुए हैं उनकी भी जांचकर कार्यवाही करे । मौके पर शासन प्रशासन के अलावा भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की टीम महिला जिला अध्यक्ष रामादेवी शुक्ला, राजभवन मौर्या, सुभाष कुमार, फुर्ती लाल,मूलचन्द,साधना, सीमा, आरती देवी आदि दर्जनों किसान मजदूर मौजूद रहे।