logo

बांदा-रास्ते से गुजर रहे सदर विधायक ने एक्सीडेंट में घायलों ईलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल व उनके बेहतर ईलाज के लिए दिऐ शख्त निर्देश।

AIMA MEDIA
रिपोर्टर - रविराज सोनी

आज खुरहंड आवास से बांदा जाते समय बांदा-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर महुआ गांव के पास सड़क दुर्घटना का दुखद दृश्य देखने को मिला…

तत्काल गाड़ी से उतरकर घायल व्यक्तियों का हालचाल जाना व घायलों को शीघ्र प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा एवं अस्पताल प्रशासन को शीघ्र उपचार हेतु निर्देशित किया।

सभी से आग्रह करता हूँ कि किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना पर आत्मीयता के भाव सहित सहायता हेतु आगे आएं।

109
13157 views