logo

सोनभद्र:ओबरा गांव में जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर दो पक्षों में मारपीट, पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर लगाई गुहार


डाला (सोनभद्र) सोनभद्र जिले के चोपन थाना अंतर्गत पनारी ग्राम पंचायत के ओबरा गांव में दलित परिवार व यादव परिवार के साथ मार-पीट व जाति सूचक शब्द का मामला प्रकाश में आया है! इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार केशव राम पुत्र विश्वनाथ चोपन थाने में लिखित आवेदन देकर बताया है कि उनके बड़े भाई का नाती छठ घाट की तरफ सोमवार की सायं 5:00 बजे घूमने निकले थे कि गांव के दबंग किस्म के लोग रमेश यादव पुत्र श्री राम यादव, सुरेश यादव पुत्र श्री राम यादव, दीपक यादव पुत्र सुरेश यादव आदि लोग जाति सूचक शब्दों के साथ गाली देने लगे। जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट किया गया। शाम को प्रार्थी केशव राम पुत्र विश्वनाथ अपने घर को आ रहा था तभी रास्ते में छेक कर मारपीट करने लगे जिससे प्रार्थी को बाएं हाथ में चोट व पूरे शरीर में लात गुस्सो से भी छोटे आई हैं। व बारमती की बाईं आंख के पास चोट आई है। विशाल पुत्र परमेश्वर के सर में भी छोटे आई हैं।
अमरनाथ कनौजिया ने बताया कि सोमवार को पनारी ग्राम पंचायत का सोशल ऑडिट था जिसमें अपने घर से 20 किलोमीटर दूर पनारी पंचायत भवन पर उपस्थित था। तथा 1:00 बजे से 6:00 बजे तक पंचायत भवन पर उपस्थित था। ग्राम विकास अधिकारी शिवकुमार ने इसकी पुष्टि की फिर भी विपक्ष द्वारा अमरनाथ को भी मारपीट में सम्मिलित दिखाया गया है। जबकि अमरनाथ का वहा उपस्थित होना निराधार एवं असत्य है।
दोनों पक्षों द्वारा चोपन थाने में तहरीर दिया गया है थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया मय फोर्स गांव में पहुंचकर गहन जांच करते हुए पाया कि बच्चों के विवाद में बड़े लोग शामिल हुए जिसके कारण छोटी सी घटना मारपीट में बदल गई दोनों पक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि आप लोग आपस में समझ कर मुझे अवगत कराए। तथा गांव में शांति बनाए रखने के लिए टीम लगाई गई ताकि फिर आपस में कोई विवाद उत्पन्न न हो सके।

12
8525 views