logo

बेटीयां पैदा हो रही है वंश कैसे चलेगा ? इसका जबाब है सूर्य गुणी पुत्र दाता औषधि।

बेटीयां पैदा हो रही है वंश कैसे चलेगा ? इसका जबाब है सुर्य गुणी पुत्र दाता औषधि।

@घेवरचन्द आर्य पाली
भारतीय संस्कृति में ऋषि परम्परा सर्वश्रेष्ठ है। हमारे ऋषि वैज्ञानिक और अविष्कारक थे। चुकी आजकल लोग ऋषि परम्परा के वैदिक ग्रंथों का स्वाध्याय नहीं करते इसलिए लोग ऋतु दर्शन के बाद सहवास एवं गर्भधारण की विधियों से अनभिज्ञ रहते हैं। जिससे वे मन चाही संतान पैदा नहीं कर सकते। जबकि इच्छानुसार संतान पैदा करना मनुष्य के हाथ में है।

प्रायः देखा जाता है कि कई माताओं और बहनों को केवल लडकीयां ही होती है। उनके लिए पुत्र-दाता सूर्य गुणी औषधि का अविष्कार हो चुका है जो एक चमत्कार एवं वरदान है। इस प्रभावयुक्त दिव्य औषधि का गर्भावस्था के 81 से 85 दिन में केवल एक बार सेवन कराने से शर्तिया पुत्र ही प्राप्त होता है।
पुत्र दाता औषधि सेवन विधि : औषधि सेंवन की विधि के बारे में सुमित्रा देवी आर्या ने बताया कि मासिक धर्म जो सबसे अन्त में हुआ हो (जिसके पश्चात् गर्भ स्थित हो गया) उस मासिक धर्म के प्रारम्भिक अर्थात् पहले दिन से 80 दिन के पश्चात् (81 से 85) इन पांच दिनों में से रविवार, मंगलवार तथा शुक्रवार इनमें से किसी एक दिन प्रातःकाल जिस समय नाक के दायें (जीमणा) नथने से स्वांस आती जाती हो, जीवित बछड़े वाली गाय के हल्के गर्म दूध में मिश्री या देशी शक्कर मिलाकर एक-एक करके तीनों गोलियां एक साथ गर्भिणी स्त्री को सेवन करायें।

औषधि सेवन के तीन घण्टे पश्चात् उस दिन भोजन में केवल उपरोक्त गाय का दूध और उसी दूध में केवल मात्र चावल और देशी शक्कर की खीर बनाकर खानी चाहिये। दिन में जल लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त नमक, अन्न, फल, चाय आदि कुछ नहीं खाना चाहिये। अगले दिन सब कुछ खाया जा सकता है। आवश्यक- यदि औषधि सेवन के समय दायां स्वर न चल रहा हो तो 15 या 20 मिनट बायी करवट लेटे रहने से दायां स्वर चलने लगेगा। यदि उल्टी आने की सम्भावना हो तो औषधि सेवन के पश्चात् तत्काल डेढ़ घण्टे का पूर्ण विश्राम करायें।

निःशुल्क परामर्श एवं सूर्य गुणी पुत्र दाता औषधि के लिए सम्पर्क करें - घेवरचन्द आर्य पाली वाट्स एप मोबाइल न 9461851801 या सुमित्रा देवी आर्या 7726040061 पर फोन करके जिनको औषधि देकर लेने की तिथि बताई गई है वो सज्जन परिणाम की सूचना देने की कृपा करें ।

#घेवरचन्द_आर्य_पाली
#सूर्य_गुणी_पुत्र_दाता_औषधि

5
2627 views