logo

नगर के अगोल मैदान की सुंदरता पर पानी फेर गया सावन महोत्सव मेला


क्षेत्रीय विधायक नागेंद्र सिंह जूदेव ने शहर की सुंदरता के लिए भरसक प्रयास किए जो कहीं न कहीं नागौद के जनमानस को दिख रहा है। उनकी इस मनसा में पानी फेर रहे हैं नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी। पूर्व सीएमओ एसके पांडे ने मेला संचालन के लिए रामना मैदान में स्वीकृति दी थी जिससे अगोल मैदान की सुंदरता रह सके बरकरार। उल्लेखनीय है कि
अगोल मैदान में चल रहे सावन महोत्सव मेले में अगोल मैदान बना कचरे का डंपिंग ग्राउंड और लाखों की लागत से बना अगोल मैदान पूरी तरह हो रहा बर्बाद कुछ फायदे के लिए अधिकारी और कर्मचारियों की मिली भगत से हो रहा मैदान बर्बाद, अगोल ग्राउंड में मेला संचालक द्वारा बड़े-बड़े पत्थर डाल दिए गए हैं और पूरे ग्राउंड में पानी निकासी के लिए नालियां खोद दी गई हैं इस मैदान की सुंदरता के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए हैं लेकिन अधिकारी की अंधेर गर्दी के चलते पूरा का पूरा मैदान हो रहा है खराब सुंदरता हो गई गायब जिसको लेकर नगर वासियों में आक्रोश देखने को मिला।

2
4207 views