logo

ग्राम नाहरपुर में निकाली गई जागरूकता अभियान के तहत कलश यात्रा

नाहरपुर : केन बेतवा लिंक परियोजना के जागरुकता अभियान के तहत कलश यात्रा निकाली गई, यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को इस परियोजना से होने वाले लाभ को बताया गया I तथा इस दौरान जिला समन्वयक आशीष ताम्रकार जी और ब्लॉक समन्व अनिल निगम जी परामर्शदाता गंगाराम दीक्षित एवं सी एम सी एल डी पी छात्र जीतेंद्र कुमार जैन मौजूद रहे। नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नाहरपुर के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर क्रमांक 02 नाहरपुर घूर, मनुरिया, घटरा एवं सिंहपुर विभिन्न ग्रामों मे आयोजन किया गया I

21
7091 views