logo

कोई तो सुध लो साहब

हाल ही में हिण्डौन शहर में आई बाढ के कारण खारी नाले के बहाव क्षेत्र मंे अवरोध होने के कारण नाले का पानी घरों एवं खेतों में खडी फसल में घुस गया है जिससे कारण खेतों में खडी फसल (तिल,बाजरा,ककडी,लौकी,गोभी,बैंगन,मिर्च इत्यादि) पूर्णतया खराब हो गई है एवं बस्ती के अधिकांष घरो में तेज बहाव से पानी प्रवेष कर जाने के कारण कई कच्चे घर गिर गये हैं जिससे घरों में रखा खाने का सामान (गेंहॅ,आटा,चावल,मसाले) खराब हो गया तथा कुछ पक्के मकानों में भी दरारे आ जाने के कारण ये मकान रहने योग्य स्थिति में नही रहे है जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। नाले की सफाई के दौरान जो मलबा निकाला गया है वह भी नाले के किनारे किनारे ही डाल दिया गया है जिससे कारण घरों के लिये आने जाने का रास्ता भी अवरूद्व हो गया है। दंबगों द्वारा हमारी ढाणी के लिये बयाना रोड तक आने जाने का रास्ता जोकि पूर्वजो के समय से रास्ता (दगडा) है एवं खारी नाले के बहाव क्षेत्र जोकि खसरा नम्वर 1111,1164 मे स्थित है को अवरूद्व करते हुए पक्के बाऊण्ड्रीवाल बनाकर अवरूद्व किया जा रहा है। यदि इस अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से रूकवाकर हटाया नही गया तो भविष्य में भारी समस्या का सामना करना पड सकता है।बाढ के कारण ढाणी में कच्चे पक्के घरों एवं फसल खराब होनें का तत्काल प्रभाव से सर्वे करावें क्योंकि अभी तक कोई भी कर्मचारी यहॉ सर्वे के लिये नही पहुॅचा है।

16
5117 views