logo

आइसीयू में भर्ती पत्नी के जेवर व बेटी को लेकर भागी महिला रिश्तेदार

महोबा जिला से रविराज सोनी की रिपोर्ट

महोबा ब्यूरो): आइसीयू में भर्ती पत्नी के सोने -चौंदी के अभूषण और नाबालिग बेटी को लेकर रिश्तेदार महिला के फरार होने का आरोप लगते हुए डीआइजी, एसपी बॉदा महोबा को शिकायती पत्र भेजा है। कहा कि पत्नी की मौत के एक हपते बाद भी जेवर व बेटी सहित रिश्तेदार महिला गायब है। मृतका के पति ने मामले में न्याय की गुहार लगाईं है। मूलरूप से महोबा शहर के नैकानपुरा निवासी प्रशांत रेकवार पुत्र देेद्र कुमार ने पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम मण्डल बॉदा को भेजे शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि वह चित्रकूट जनपद समाज कल्याण विभांग में पर्यवेक्षक के पद पर तैनात है तथा 30 वर्षीय पत्नी निधि रैकवार व 4 वर्षीय पुत्री उत्कर्सनी उफ पाखी के साथ मोहल्ला धतूरा चौराहा कर्बी, जिला चित्रकूट में किराये का मकान लेकर रहता था। कहा कि 27 अगस्त को पत्नी निधि को बुखार आने पर इलाज के लिए स्थानीय डाक्टर के यहां गया और फौरी इलाज के बाद डाक्टर 8 बजे देर शाम बॉदा मेडिकल कॉलिज रिफर कर दिया। कहा कि पल्नी के बीमार होने सूचना अपने परिवारीजन को महोबा व ससुरालाजन को झॉसी तथा पत्नी की बड़ी बहन बॉदा को दी। सूचना के तुरन्त बाद बीमार पत्नी व बच्ची को लेकर ऐम्बुलंस से रात्रि साढे ग्यारह बजे मेडिकल कॉलिज बँदा पहुँचा। जहॉँ पर डॉक्टरों ने इलाज दौरान प्नी की हालत गम्भीर होने पर बॉदा के एक हॉस्पिटल रिफर कर दिया। कहा कि बीमार पल्नी व बच्ची को लेकर उक्त हॉस्पटल पहँचा। आरोप है कि बीमार पल्नी की बड़ी बहन अकेले आई और पत्नी के आइसीय में जाने के पहले सारे पहने हुए जेवरात जिसमें गले का सोने -चॉदी के जेवर कीमती मोबाइल अपने साथ रख लिया तथा तथा नाबालिग बेटी को बिना बताये चोरी छिपे धोखा देकर भाग गई। जब वह हॉस्पिटल पहुँचा तो पुत्रीके बारेमें जानकारी की तो मौसी द्वारा साथ ले जाना बताया। कहा कि 28 अगस्त प्रातः साढे 8 बजे बीमार पत्नी की इलाज दौरान मौत हो गई तो वह पोस्टमॉर्टम कराने में व्यस्त में गया। कहा कि 29 अगस्त में महोबा में शव अन्तिम संस्कार कराया है। आरोप है कि एक सप्ताह का समय गुजर गया है और रिश्तेदार महिला द्वारा मृत हो चुकी पत्नी के गहने व बैेटी को वापस करने के बजाय गायब किए है। मामले में कार्यवाही की मॉंग कर बेटी व गहने दिलाने की गुहार लगाई है।

24
3487 views