logo

राजनीति से बड़ी खबर! शरद पवार का बड़ा कदम?

गोंदिया:- पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार पश्चिम महाराष्ट्र में बड़ा कदम उठाने की तैयारी में हैं. कोल्हापुर के चार दिवसीय दौरे पर आए पवार ने आज तीन महत्वपूर्ण नेताओं से मुलाकात की. इन तीनों में ए.वाई. पाटिल, के.पी. पाटिल और अशोकराव जंभाले। ये नेता अजित पवार गुट के हैं और संभावना जताई जा रही है कि शरद पवार के इस दौरे से अजित पवार गुट को बड़ी परेशानी होगी.

शरद पवार के दौरे के दौरान उन्होंने कोल्हापुर जिले की 10 विधानसभा सीटों पर फोकस किया है. इसमें राधानगरी भूदरगढ़ से टिकट पाने के लिए के.पी. पाटिल और केवाई पाटिल के बीच खींचतान चल रही है. शरद पवार ने इस पर सही फैसला लेने का वादा किया है. इसके साथ ही अशोकराव जंभाले ने मांग की है कि शरद पवार गुट को हातकणंगले निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार खड़ा करना चाहिए.

बताया गया है कि निकट भविष्य में पवार समूह में शामिल होने वाले समरजीत घाटगे हसन मुश्रीफ के खिलाफ खड़े होंगे। इससे पश्चिम महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में शरद पवार समूह और अजित पवार समूह के बीच तनावपूर्ण लड़ाई होने की संभावना है।

19
4781 views