logo

नए पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर शासन का सहयोग करें

नए पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर शासन का सहयोग करें

पर्यटन स्थलों के विकास के लिए राज्यों के साथ मंथन की खबर पढ़ी |पर्यटन स्थल चिन्हित करने का अधिकार राज्यों को है |केंद्र सरकार उनके विकास में वित्तीय और अन्य सहयोग देती है | कांफ्रेस का मुख्य एजेंडा पर्यटन स्थलों का विकास और पर्यटन से जुड़े व्यवसाय और व्यापार को आसान बनाना है|लोगो को भी चाहिए की पर्यटन स्थलों पर गंदगी .कूड़ा-करकट ना फैलाए,दीवारों पर कुछ ना लिखे|क्योकि सोंदर्य निहारने ,ऐतिहासिक महत्व को जानने,स्थानीय कला को पहचानने के लिए और दो पल सुकून पाने के लिए लोग आते है | स्वच्छ पर्यटन सभी जगह बना रहे ऐसा स्वछता का कार्य जागरूकता से करना होगा ।ताकि पर्यटकों को एवं फिल्म निर्माताओं को मप्र की पर्यटन स्थलों की आकर्षण दिलों में जगह बना सके ।इसके अलावा मप्र में और भी नए रमणीय स्थलों को चिन्हित करके पर्यटन का क्षेत्र विकसित करने के लिए शासन का ध्यान आकर्षित किया जाकर क्षेत्र की सौन्दर्य और पहचान स्थापित करने में सहयोग करना चाहिए|
संजय वर्मा 'दृष्टि '
125 बलिदानी भगत सिंह मार्ग
मनावर जिला धार मप्र

3
289 views