logo

हैकर्स पर कार्रवाई हो

हैकर्स पर कार्रवाई हो

सोशल मिडिया पर वाट्सएप हैक कर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले सामने आते जा रहे जिनकी खबर अखबारों में पढ़ने को मिलती है |पुलिस द्वारा अज्ञात हैकर्स के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाती है किन्तु अज्ञात हैकर्स को खोजबीन कर पकडने में लंबा समय लग रहा जिससे फरियादिया पर मानसिक तनाव उतपन्न होता है |दूसरा पहलू को देखे तो टीवी पर कई शो ऐसे होते जिनमे फूहड़ ,अश्लील दृश्य व् डबल मीनिंग के अश्लील शब्दों का प्रयोग किया जाता है |कपडे भी बेतरतीब पहने हुए देख कर ऐसा लगता है की आधुनिकता के दौर में फैशन को शर्म आरही हो | व्दिअर्थी संवादों ,अर्धनग्न कपडे पहने अश्लील अदाओं के जरिये मनोरंजन परोसे जाने से परिवार मे एक साथ बैठ कर टी.वी.देखने की ललक शर्म के कारण दूर होती जा रहे है |समझदार बच्चे उठकर चले जाते है या फिर रिमोट से चैनल बदल देते है|आखिर ऐसा हम कब तक करते रहेंगे |सोशल मीडिया पर वाट्सएप हैक कर आपत्तिजनक पोस्ट पर अंकुश लगे इसके साथ ही प्रायोजकों को अश्लील कार्यक्रमों को परोसने मे सामाजिक सरोकारों का भी ध्यान रखना होगा ताकि ये कार्यक्रम फूहड़ता से भरे ना हो कर परिवार मे बैठ कर मन को सुकून दे सके |
संजय वर्मा 'दृष्टि
मनावर (धार )

0
1484 views