बड़ी खबर- बुधवार को सीएम योगी पौने तीन घंटे बिताएंगे प्रयागराज में
प्रयागराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रयागराज में दो घंटे 50 मिनट रहेंगे। फूलपुर इफको में मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इस दौरान रोजगार मेले के उद्घाटन के साथ ही युवाओं को 550 करोड़ रुपये का ऋण वितरण, 600 करोड़ रुपये की 400 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास और स्वयं सहायता समूहों के लिए कोष जारी करेंगे। सीएम का आधे घंटे का कार्यक्रम आरक्षित होगा, जबकि एक घंटे में यह पहले संगठन और फिर महाकुम्भ के कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री का मिनट मिनट कार्यक्रम सोमवार को जारी होने के बाद जिले के सभी आला अफसर देर शाम तक इफको मैदान पर डटे रहे। यहां कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
मुख्यमंत्री बुधवार की दोपहर 12:30 बजे हेलीकॉप्टर से इफको हेलीपैड पर लैंड करेंगे। दोपहर 12:40 बजे मंच पर आएंगे, जहां से रोजगार मेले का उद्घाटन करने के साथ ही ऋण वितरण और टैबलेट, मोबाइल वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही जनसभा को सम्बोधित करेंगे। यह कार्यक्रम लगभग एक घंटे का होगा। दोपहर 1:40 बजे से दोपहर 2:10 बजे तक का समय भोजन आदि कार्यों के लिए आरक्षित रखा गया है। दोपहर 2:10 बजे से 2:40 बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, जबकि 2:40 बजे से 3:10 बजे तक महाकुम्भ के कार्यों की समीक्षा करेंगे। दोपहर 3:20 बजे इफको हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, सीडीओ गौरव कुमार सहित तमाम अफसर मौके पर मौजूद रहे।