logo

पूर्व मंत्री एवं विधायक सह वर्तमान विधान पार्षद जनाब खालिद अनवर अंसारी साहब का मिट्टी मंजिल राजकीय सम्मान के साथ डेहरी बस्तीपुर में किया जाएगा



वारिस अली वरिष्ठ पत्रकार


पूर्व मंत्री एवं डेहरी ऑन सोन के विधायक जन आधारित अनवर अंसारी साहब का इंतकाल पटना के वेदांत अस्पताल में बीमारी के वजह से हो गया उनके पुत्र के तनवीर अंसारी ने हमारे वरिष्ठ पत्रकार वारिस अली को बताया कि मेरे पिता खालिद अनवर अंसारी साहब का मिट्टी मंजिल डेहरी ऑन सोन स्थित बस्तीपुर कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान से साथ किया जाएगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है तनवीर अंसारी ने बताया
खालिद अनवर अंसारी का जन्म उनके पैतृक स्थान डेहरी ऑन सोन, में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल पटना से की, और फिर जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से पढ़ाई की और पटना कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वह 1973-77 और 1985-90 में डेहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। उन्होंने बिहार में कांग्रेस सरकार में परिवहन और डेयरी विकास मंत्री के रूप में कार्य किया।
बाद में, वह बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और स्वर्गीय श्री. जॉर्ज फर्नांडिस के साथ बिहार में समता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे।.
साल 2000 में श्री.लालू प्रसाद यादव, अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने श्री खालिद अनवर अंसारी को बिहार विधान परिषद (एमएलसी) के सदस्य के रूप में मनोनीत किया था.
उन्होंने पूर्व में बिहार राज्य मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष, ऑल इंडिया मोमिन यूथ एंड स्टूडेंट फेडरेशन, बिहार राज्य बुनकर संघ, बिहार प्रदेश बुनकर कांग्रेस, ऑल इंडिया मोमिन तालिमी फंड, जवाहरलाल नेहरू कॉलेज, डेहरी-ऑन-सोन की गवर्निंग बॉडी में अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
उन्होंने पूर्व में अध्यक्ष, बिहार सहकारी बुनकर कताई मिलों की सलाहकार समिति, झारखंड राज्य के पलामू जिले के लिए प्रधान मंत्री की बिहार राज्य लघु उद्योग समिति, बिहार राज्य हथकरघा और हस्तशिल्प निगम लिमिटेड, बिहार विधान परिषद की प्रकाश समिति।में अध्यक्ष के रूप में कार्य किया
इसके अलावा, उन्होंने पूर्व में बिहार राज्य हथकरघा बोर्ड के उपाध्यक्ष, इलाहाबाद बैंक के निदेशक, अखिल भारतीय हथकरघा वस्त्र विपणन सोसायटी, मुंबई, बिहार राज्य हथकरघा बुनकर सहकारी संघ, संजय गांधी सहकारी बुनाई मिल्स अध्यक्ष के रूप में कार्य किया ।
उन्होंने सरकार द्वारा नियुक्त विभिन्न समितियों जैसे केंद्रीय हज सलाहकार बोर्ड, बिहार प्रदेश हज समिति, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड, अखिल भारतीय हथकरघा बोर्ड, बिहार विधान परिषद की समिति, एससी/एसटी में सदस्य के रूप में भी कार्य किया। ।
वह स्वतंत्रता सेनानी और कांग्रेस नेता स्वर्गीय अब्दुल कय्यूम अंसारी के पुत्र थे, जो बिहार में कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे थे। वह डेहरी-ऑन-सोन विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी चुने गए। उनकी पहल पर, भारत सरकार ने 1953 में पहले अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग आयोग की नियुक्ति की थी। भारत सरकार ने स्वर्गीय श्री अब्दुल कय्यूम अंसारी के समर्पण, स्वतंत्रता सेनानी, मुस्लिम समुदाय प्रतिनिधित्व करने और विकास के लिए लड़ने के लिए उनके नाम पर डाक टिकट जारी किया था.
श्री खालिद अनवर अंसारी के बिहार और भारत की सभी पार्टियों से बहुत अच्छे संबंध थे. जनाब खालिद अनवर अंसारी साहब के पुत्र तनवीर अंसारी ने हमारे वरिष्ठ पत्रकार वारिस अली को बताया कि मेरे पिता का मिट्टी मंजिल के बस्तीपुर कब्रिस्तान में किया जाएगा राजकीय सम्मान के साथ बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए पत्र भेजा है

59
16672 views