logo

बैठक कर सरप्लस शिक्षकों की आपत्तियों का किया निस्तारण

बैठक कर सरप्लस शिक्षकों की आपत्तियों का किया निस्तारण

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में सरप्लस शिक्षकों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों के निस्तारण के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में परिषदीय शिक्षकों के समायोजन हेतु प्रक्रिया के अन्तर्गत सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के द्वारा आनलाइन पोर्टल पर दिनॉक 28.08.2024 को जनपद के सरप्लस शिक्षिकों की सूची जारी कर उनसे आपत्तियां मांगी गयीं एवं समिति के माध्यम से आपत्तियों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सरप्लस शिक्षकों एवं आपत्तियों/निस्तारण का विवरण निम्नवत् है-
1. आनलाइन पोर्टल पर सरप्लस प्रधानाध्यापकों की संख्या - 143
2. आनलाइन पोर्टल पर सरप्लस सहायक अध्यापकों की संख्या - 50
3. कुल प्राप्त आपत्तियों की संख्या - 65
4. समिति के निर्णय अनुसार निराधार आपत्तियां - 50
5. समिति द्वारा स्वीकार/निस्तारित आपत्तियों की संख्या - 15

इस अवसर पर अधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।

9
2880 views