
हजारीबाग में उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता , दो कंटेनर में मिला 500 पेटी अवैध विदेशी शराब
हजारीबाग में उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता , दो कंटेनर में मिला 500 पेटी अवैध विदेशी शराब
धीरज पुरी
हजारीबाग इन दिनों हजारीबाग उत्पाद विभाग लगातार बड़ी कारवाई के लिए सुर्खियों में हैं बीते माह से अब तक उत्पाद विभाग ने करीब दो करोड़ का अवैध विदेशी शराब जप्त किया है उत्पाद विभाग ने हाल के दिनों में पदमा थाना क्षेत्र में दो बड़ी , चौपारण थाना क्षेत्र में एक बड़ी कारवाई , कटकमदाग थाना क्षेत्र के एक बड़ी कारवाई की है जिसमें भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया है इसी क्रम में सहायक उत्पाद आयुक्त के नेतृत्व में बीते रात पदमा थाना क्षेत्र के करमटांड स्थित मां विंध्यवासिनी बी एड कॉलेज के पीछे से दो कंटेनर (वाहन ) यू पी 21 सी इन 3039 व यू पी 32 जे 5121 को जप्त किया जिसमे मैक डॉवल नंबर 1 ब्रांड की 375 एम एल की करीब 500 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद किया है जिसका अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख बताया जा रहा है l कारवाई के बारे में पूछे जाने पर उत्पाद सहायक आयुक्त शिवकुमार साहू ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी की पदमा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बड़ी खेप कंटेनर में भर कर आया है सूचना पर टीम गठित कर कारवाई किया गया l कारवाई के लिए टीम को आते देख तस्करी में शामिल लोग रात्रि का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हुए वहीं पदमा थाना क्षेत्र निवासी विनोद मेहता को पकड़ा गया घटना स्थल पर बरामद बड़े कंटेनर से छोटे कंटेनर में शराब को शिफ्ट किया जा रहा था आगे उन्होंने बताया कि यह शराब चंडीगढ़ से आया था जिसे बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी तस्करों के बारे में पूछे जाने पर श्री साहू ने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की गई है अवैध शराब तस्करी का मास्टर माइंड राजस्थान के बाड़मेर निवासी रामसुमेर है वही यह शराब बिहार के पटना निवासी अमित सिंह के पास जाने वाला था । गौरतलब हो कि शराब तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर के अंदर एक बॉक्सनुमा कंटेनर बना था जिसमे शराब रखा हुआ था वहीं उस कंटेनर को लेज,कुरकुरे, पेय पदार्थ , सहित विभिन्न ब्रांड के नमकीन से ढक दिया गया था l छापामारी के दौरान पकड़े गए विनोद मेहता को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया l इस बारे के श्री प्रसाद ने कहा कि बिहार में शराब बंदी के बाद से तस्कर शराब तस्करी के नई नई तरकीब निकालते रहते हैं और गलत तरीके से धन उपार्जन के चक्कर में गैरकानूनी कार्य करने लगते हैं जो उनके लिए सामाजिक ,आर्थिक, पारिवारिक सभी रूप से नुकसानदायक है उन्होंने अवैध रूप से काम करने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुख्यधारा से जुड़ कर अच्छे कार्य करें l छापामारी दल में अवर उत्पाद निरीक्षक सुमितेश कुमार , भुनेश्वर कुमार , होमगार्ड के जवान , उत्पाद विभाग के कर्मी व उत्पाद विभाग के प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी शामिल थे l