logo

गंगा एक्सप्रेस वे के प्लांट और संबंधित अधिकारी अपने कानो में तेल और आंखों पर पट्टी बांध कर चुप चाप निकल जाते। ग्रामीणों के कई बार बोलने पर भी कोई सुधार नहीं हुआ

बिनावर से कुंवरगांव लिंक रोड़ को गंगा एक्सप्रेस वे के ओवरलोड वाहनों ने किया ध्वस्त
बिनावर
मामला बिनावर क्षेत्र के घटपुरी रेलवे स्टेशन के पास बन रहे ओवर ब्रिज के नीचे की सड़क का है जहां सूत्रों की माने तो दिन रात हो रहे गंगा एक्सप्रेस वे में काम को लेकर ब्रिज के नीचे दोनो तरफ का रास्ता जो की पलियाझंडा से होते हुए कुंवरगांव को जोड़ता है जिस पर डावर रोड़ था मगर अब कीचड़ तीन से चार फीट तक दलदल में बदल गया है। जिसका कारण और सूत्रधार टीम गंगा एक्सप्रेस वे है। सूत्रों की माने तो गंगा एक्सप्रेस वे के प्लांट और संबंधित अधिकारी अपने कानो में तेल और आंखों पर पट्टी बांध कर चुप चाप निकल जाते। ग्रामीणों के कई बार बोलने पर भी कोई सुधार नहीं हुआ। रास्ते में आए दिन कई बार कोई न की गाड़ी या फिर बाइक सवार मिट्टी और दलदल की जकड़न का शिकार हो ही जाता है। ऐसे में कई सवाल मुख्य रूप से उठते नजर आते है। जिसमे ग्रामीण के निकने की समस्या के साथ साथ इस्थानी लोगो के आम जीवन पर भी एक बड़ा प्रभाव देखने को मिलता है। इस्थानीय लोगो की माने तो मेन रोड पर ये हालत गंभीर होने के कारण बुजुर्गो और मरीजों को लाने लेजाने में बहुत ही दिकातो का सामना करना पड़ता है।

15
2009 views