शमशाबाद में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने किया निरीक्षण
शमशाबाद(विदिशा, मप्र)। स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने नगर के विभिन्न वार्डो के साथ साथ शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने सुलभ शौचालय की साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश नगर परिषद कर्मचारियों को दिए।
आज से शुरू हो रहे कोविड वैक्सीन फर्स्ट फेज कार्यक्रम को लेकर एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश प्रदान कर कोविड वैक्सीन स्टोरेज के लिए फ्रीजर की जांच की।
इस दौरान तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंहए विक्रम सिंह राजपूत, अभिषेक जैन सहित पत्रकार ईश्वरी भार्गव, हनीफ खान एवं धर्मेंद्र प्रजापति अक्षय चौकसे रहे।