logo

*पूर्व सैनिक की मृत्युभोज के खिलाफ एक अनोखी पहल* स्मृतेय बिट्टन देवी की स्मृति में


*पूर्व सैनिक की मृत्युभोज के खिलाफ एक अनोखी पहल*

स्मृतेय बिट्टन देवी की स्मृति में मंजू लता मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को पाठ्य सामाग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर उपस्थित स्कूल प्रबंधन सहित अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने इन परंपरागत कुरीतियों का अंत करने वाली इस पहल की खूब सराहना की।

दरअसल नरेंद्र बारा निवासी पूर्व सैनिक रामलखन यादव की पत्नी का लंबी बीमारी के बाद बीते 28 अगस्त को निधन हो गया। पूर्व सैनिक ने बताया कि मृत्युभोज एक रूढ़िवादी परंपरा है, जो आज के समय में जड़ से खत्म की जानी चाहिए। वहीं मृतक के पुत्र अश्वनी यादव ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए किसी न किसी को आगे बढ़कर लड़ना होता है, जैसे सती प्रथा के विरुद्ध राजा राम मोहन राय जी लड़े थे, जिससे आज सती प्रथा का अंत हुआ, ठीक इसी प्रकार आज के समय में मृत्युभोज जैसे ढोंग से सभी को मजबूती से लड़ने एवं उसका सार्वजनिक बहिष्कार करने की आवश्यकता है, ताकि समाज को एक नई और बेहतर दिशा में आगे बढ़ाया जा सके। वहीं शोध छात्रा प्रियंका यादव ने कहा कि ये कैसी हास्यास्पद प्रथा है जिसमें किसी की मृत्यु पर 13 दिन का शोक मना कर सार्वजनिक भोज की व्यवस्था है, जबकि भोज कराना नितांत खुशी और आह्लाद का प्रतीक है और किसी अपने को खो देना एक चिरस्थाई शोक है, जिसका अंत आजीवन संभव नहीं है, मान्यता है कि जिस घर में मृत्यु हो गई है वो अशुद्ध हो जाता है, जिस स्थान पर पंचभूत तत्व वाले इस शरीर को मुक्ति मिले वो अशुद्ध कैसे हो सकता है?

वहीं स्कूल प्रबंधक तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र कुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि
बाबा साहब ने प्रतिज्ञा ली थी कि ना श्राद्ध करूंगा न उसमें भाग लूंगा, इसलिए किसी भी आयोजन में अवैज्ञानिक पद्धति को नहीं अपनाना चाहिए, वैज्ञानिक मार्ग को हमेशा पुष्ट करते रहना चाहिए।

इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य रामशिरोमणि यादव, सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक रामजी यादव, चंदन सिंह यादव, प्रोफेसर डॉ. धर्मेंद्र कुमार, नंदलाल यादव, डॉ. मनीष कुमार यादव, बुधराम यादव, ग्राम प्रधान सुनील मौर्य, पूर्व प्रधान धर्मराज, देशराज, भंवर सिंह, उमेश मौर्य, पूर्व प्रधान सूर्यबली, सोहन लाल, पवन यादव, अखिलेश, पंकज राव, अभिषेक, सौरभ एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

56
4683 views