पंचायत राज विभाग की आम जन की सुविधा हेतु जारी की गई मेरी पंचायत में हो रही अनियमिता
जयपुर ! पंचायत राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आम जन की सुविधा और जागरूकता के लिए मेरी पंचायत नाम से एप सुविधा चलाई गई है, उक्त एप में माध्यम से आम ग्रामीण अपने ग्राम में सरकार द्वारा अपने ग्राम के मुखिया के माध्यम से कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी स्वय अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन कुछ ग्राम पंचायत में पंचायत के मुखिया और अधिकारी की लापरवाही के चलते उक्त एप में अनियमिता पाई गई है,नागौर जिले की जायल तहसील की ग्राम पंचायत छाजोली की एप को हमने देखा तो कही पर जहा कार्य हुए तो कार्य का नाम के साथ जगह का नाम लिखा पाया गया तो कही पर कार्य लिखा पाया पर किस ग्राम में हुआ ग्राम का नाम तक नहीं लिखा मिला , सरकारी राशि प्राप्त के कारण को दो जगह दर्शाया ही नहीं गया एक शिकयत ऑन लाइन छ माह पूर्व दर्ज पाई गई जो अभी तक करवाई में एप में लाई ही नही गई शिकायत को प्रोसेस में पाया गया ,केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार अधिकतर पंचायत राज विभाग में ही लापरवाई देखने को मिलती है ,हम यह पुष्टि नहीं कर रह रहे उक्त कार्य हुए या नहीं पर विभाग द्वारा जारी एप में भारी संख्या में अनियमिता देखने को मिली है, जो एक सवालिया निशान खड़ा करता है अनियमिता के कुछ आंकड़े हम पेश कर रहे हैं