logo

चाय के बगान में हो रहे घोटाले को ध्यान नहीं दिया गया तो लाखो लोग होगे बेरोजगार ?

चाय जो पानी के बाद सबसे अधिक उपयोग किए जाना वाला वस्तु ।
भारत के लाखो लोग का चाय के कारण रोजगार है। परन्तु देश के कुछ कम्पनी, अपने निजी स्वार्थ के लिए, चाय इंडस्ट्रीज को बर्बाद कर रही है।
कम्पनी के द्वारा काम निम्न प्रकार है ।
1. चाय उत्पादन की हिसाब अधिक और कम के टी बोर्ड को जानकारी देना । इस तरह आयत किया हुआ कम मूल्य की चाय को असम के चाय का नाम देना । जीस कारण असम के बगान को चाय बेचने में कठिनाई होता है।
2. सरकार सभी इंडस्ट्रीज को डिजिटल वर्क पर काम करने , डिजिटल पेटेंट करने के लिए बोले उसके बाद भी, चाय इंडस्ट्रीज में डिजिटल वर्क ना के बराबर, कैश पेमेंट होता है, जीस कारण करोड़ों रुपया ब्लैक मनी बन रहे है।
3. खुदरा बाजार में CTC चाय के मूल्य 300 से 600 रूपये है। चाय बगान का मूल्य 150 से 400 होता है। इस कारण करोड़ों ब्लैक मनी बन रहे है।
4. सरकार के तरफ से चाय पर कुछ सब्सिडी दिया जाता है, जिसका उपयोग कुछ कम्पनी गलत कर रही है।
5. मजदुर को मिलने वाली सुविधा सही से नही दिया जाता है। उनके पेमैंट के घोटाला, उनका पीएफ में घोटाला इत्यादि।


यदि इस प्रकार एक मजदुर को सुविधा नहीं मिलेगा , तो मजदुर कहा जाए, मजदुर के लिए जो भी शिकायत करने की व्यवस्था है, उस जगह छोटी प्रॉबलम नही सुना जाता है. या बातो का टाल दीए जाते है, कुछ समय ले कर बातो को दबा दिया जाता है।

चाय इंडस्ट्रीज में किया गया मेरे तरफ से कुछ वर्षों का जानकारी है, साथ ही असम सरकार, चाय से जुड़े कार्यालय, चाय से जुड़े संगठन, एवम मिडिया टीम से अनुरोध करते। चाय में हो रहे घोटाले को रोक , नही तो लाखो लोग बेरोजगार होगे । दुसरी तरफ चाय में रुपया का घोटाला भी अधिक हो रहा है ।

9
7350 views