logo

दूसरी बार प्रदेश में सिंधी प्रकोष्ठ का सह संयोजक बनाया नितिन कालरा को भाजपा ने

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश में सभी प्रकोष्ठ को मिली नई टीम और इसी कड़ी में सिंधी प्रकोष्ठ में सह संयोजक के रूप में नितिन कालरा को दूसरी बार मिली जिम्मेदारी।पुरानी टीम से सिर्फ एक ही सह संयोजक को रखा गया कालरा के रूप में बाकी सभी सह संयोजक नए मनोनित किए गए ।अगले साल दिल्ली विधान सभा के चुनावो को ध्यान में रखते हुए पार्टी आलाकमान ने जो बदलाव किए उसी के मद्देनजर कालरा को दूसरी पारी खेलने का अवसर प्राप्त हुआ ।पेशे से कारोबारी कालरा व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक है और वर्षो से मीडिया जगत से भी जुड़े है ।कालरा राजनीति की अच्छी समझ रखने के साथ कई प्रतिष्ठित अखबारों के लिए लेखन भी करते है ।सिंधी समाज में भी कालरा की अच्छी छवि बताई जाती है और इस समय सिंधी प्रकोष्ठ में सबसे युवा चेहरे के रूप में उभरे है ।इस मौके पर AIMA ने कालरा को बधाई दी और कालरा ने देश के प्रधानमंत्री मोदी,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा,प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा,प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी अशोक ठाकुर,सिंधी प्रकोष्ठ के प्रभारी लखमीचंद मकरानी,प्रदेश संयोजक भरत वटवानी का आभार व्यक्त किया और बताया की शाम को घोषणा के बाद देर रात तक बधाई देने वालो का तांता लगा रहा ।

0
3601 views