logo

जालंधर के Famous School से सनसनीखेज खबर, मैनेजमेंट के फूले हाथ-पांव

जालंधर में कपूरथला रोड पर स्थित मेरीटोरियस स्कूल से सनसनीखेज खबर सामने आई है जहां स्कूल मैनेजमेंट के हाथ-पांव फूल गए। जानकारी के अनुसार स्कूल से 11वीं कक्षा की 2 छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल में दोपहर आधी छुट्टी के समय दोनों छात्राएं बाहर चली गई लेकिन वापिस स्कूल नहीं लौटी।

स्कूल प्रबंधकों की ओर से शाम तक छात्राओं को ढूंढा गया लेकिन वह कहीं नहीं मिली। इसकी सूचना बस्ती बाबा खेल पुलिस थाने में दी गई और परिजनों को सूचित कर दिया गया। दोनों लड़कियां रिंकी और पायल होस्टल में रहती थी। दोनों लड़कियां बठिंडा की थीं।

वहीं थाना पुलिस प्रभारी ने कहा कि उन्हें मेरीटोरियस स्कूल से फोन के जरिए सूचित किया गया कि स्कूल से 2 छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई है। एक ही कक्षा में पढ़ती है और दोनों पक्की दोस्त हैं। स्कूल में आधी छुट्टी दौरान वह चली गई और वापिस नहीं आई। पुलिस ने हर जगह तलाश किया लेकिन लड़कियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। मेरीटोरियस स्कूल की प्रमुख जागृति तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि लड़कियां अभी तक नहीं मिली है। उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। परिजनों से बातचीत करने पर पता चला कि वह घर पर भी नहीं गई। फिलहाल पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

4
16752 views
1 comment  
  • Vishal Gokul magare

    नमस्कार shiv24 news में जुडने के लिए 9327628202 पर व्हाटशॉप करे