logo

धरमपुरा मामला को लेकर सतनामी समाज मिले मुख्यमंत्री से


-धरमपुरा मामला में सतनामी समाज को न्याय नही दिया
कवर्धा लम्बे प्रयास के बाद धरमपुरा मामला में सतनामी समाज के आस्था के केन्द्र निर्माणाधीन गुरुद्वारा को प्रशासन द्वारा बलपूर्वक तोड़े जाने और सतनामी समाज के महिला पुरुष बच्चे को पुलिस द्वारा बलपूर्वक मारपीट कर अपराधी बनाते हुए उनके ऊपर गैर-जमानती धारा पंजीबद्ध किया है और सतनामी समाज के आस्था के प्रतिक जैतखाम को षड्यंत्र पुर्वक जलाया गया है! जिससे देश भर के सतनामी समाज आक्रोशित है दूखी है अपमानित महसुस कर रहे है जबकी छत्तीसगढ में कांग्रेस की भुपेश बघेल सरकार है! कांग्रेस के सर्वाधिक मतदाता सतनामी समाज को मानेजाते रह है?  बाऊजूद सतनामी समाज के ऊपर एक के बाद एक कांग्रेस सरकार होते हुए अत्याचार के साथ अपमान लगातार किया जा रहा है! इन सब बातो से आहत  सतनामी समाज के प्रगतिशील छत्तीसगढ  सतनामी समाज ,गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी ,गुरु घासीदास सेवा समिति, भीम रेजिमेंट, प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ एवं धरमपुरा ग्राम और जिला सतनामी समाज कबीरधाम के संयुक्त पदाधिकारीयो ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, शिव डहरिया, मोहम्मद अकबर ,रविन्द्र चौबे के उपस्थिति मे मुख्यमंत्री निवास रायपुर में  मुलाकात कर लिखित में मांगपत्र सौंपते हुऐ 7 बिंदू पर मांग की जिसमे , यथावत स्थल पर जैतखाम व गुरुद्वारा निर्माण शासन करें, धरमपुरा घटना पर हुऐ सतनामी समाज के ग्रामीण ऊपर अपराध दर्ज को शुन्य घोषित सरकार करें, यथावत स्थल पर जैतखाम सतनामी समाज के समक्ष सम्मान पुर्वक गड़ाया जाये,  उनमें सतनामी के घर भी तोडा गया है उसे भी व्यवस्थापित किया जाये , गुरुद्वारा तोड़ फोड़ के समय लाखो रुपये का सेन्ट्रिग समान जप्त किये है उसे दिया जाये, आदि मांग प्रतिवेदन मुख्यमंत्री जी को प्रगतिशील छत्तीसगढ सतनामी समाज के अध्यक्ष एल एल कोशले जी, प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष  हेमंत सांग जी, संतराम केसकर जी, के पी खान्डे, सुंदर लाल जोगी जी, कवर्धा जिला समन्वयक विजयकुमार धृतलहरे जी, अगमदास अनंत जी, बाबूदासगोप जगदीश पात्रे के साथ ग्रामीणजनो ने मुख्यमंत्री को धरमपुरा मामला के सभी पहलू पर विस्तार से चर्चा की है पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने मोहम्मद अकबर को सुनते हुए गांव के लोगो को ही आपसी सामंजस्य स्थापित कर समस्या का समाधान करने कहते हुए खुद कुछ नही कर सकने की बात कही हैऊपर से सतनामी समाज को ही खरी खरी सुनाते हुए मनमाना ढंग से जैतखाम गडाया जाता है जिसपर रोक लगाने की सलाह दी है मोहम्मद अकबर के प्रस्ताव जैतखाम को ऊखाड कर सरस्वती शिशु मंदिर को तोड़कर सतनामी समाज को देने की बात कही है जहा जैतखाम और गुरुद्वारा बना कर दिया जा सकता है कहा गया  जिससे धरमपुरा निवासी ने कहा  शांति बेवस्था और खराब करने का एक प्रायोजित मामला की शंका करते हुए सतनामी समाज ने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल को तोडकर सतनामी समाज को देने वाले बातो से इन्कार कर दिया है और मुख्यमंत्री को कहा है सतनामी समाज को न्याय नही दिलाने है मत दिलाऐ पर सरस्वती शिशु मंदिर को साहू समाज ने बनाया है और ऊसे तोडवाने सें गांव में और वर्ग संघर्ष एवं सौहार्द  बिगड सकने की संभावना जताते हुए यथावत स्थल को देने की निवेदन किया गया जिसपर मोहम्मद अकबर ने 20% सतनामी समाज है और अन्य  80%वाले वहा तैयार नही है  कहते हुए जैतखाम को हटाने की बात कह दीया है !जिससे ग्राम धरमपुरा निवासी सतनामी समाज   इन्कार कर दिया है  ! और अपने सभी मांग को मुख्यमंत्री एवं मंत्री अकबर से वापिस करने निवेदन करते हुए कहा आप सरकार हो महोदय आप जो चाहे वह कर दिजिये हम आप के द्वार आवेदन  निवेदन ही कर सकते है! कहने पर मुख्यमंत्री ने मोहम्मद अकबर को ग्राम धरमपुरा के सभी समाज के बीच समन्वय स्थापित कर समाधान सहमति पर निकालने की बात कही है!

131
14695 views
  
7 shares