पंचायत राज की अधिकृत एप मेरी पंचायत में नही हो रहा सही तरीके से विकास कार्यों का अपलोड
ग्रामीण विकास एवम पंचायत राज विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो के लिए मेरी पंचायत एप जारी कर रखी है जिसमे पंचायत का हर आम नागरिक अपने घर से जरिए मोबाइल से अपने ग्राम में सरकार के माध्यम से जो विकास कार्य करवाए जा रहे हैं उसकी जानकारी आसानी से ले सके ,लेकिन कुछ ग्राम पंचायत के मुखिया उक्त एप में होने ग्राम पंचायत में होने वाले कार्य की जानकारी सही तरीके से दे ही नही रहे तो कुछ एप में 6 माह पूर्व तक की आम नागरिकों की समस्या अभी तक प्रोसेस में ही चल रही है, केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनो ही सरकार को सबसे जायदा भ्रष्टटाचार का सामना इसी विभाग से करने को पड़ रहा है , जारी फोटो नागौर जिले की जायल तहसील की ग्राम पंचायत छाजोली का एप का हे जिसमे कही पर विकास कार्य का दिखाया गया पर ग्राम का नाम नहीं लिखा किस ग्राम में उक्त कार्य हुआ , तो एक दो जगह सरकारी पैसे उठाए गए किस कार्य के लिए उठाए गए उक्त को भरा ही नही गया है, हम ये नही कहते काम किया या नहीं किया लेकिन ऑन लाइन की प्रक्रिया में ये गलतियां कुछ सवालिया निशान जरूर खड़ा करती है