logo

पंचायत राज की अधिकृत एप मेरी पंचायत में नही हो रहा सही तरीके से विकास कार्यों का अपलोड

ग्रामीण विकास एवम पंचायत राज विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो के लिए मेरी पंचायत एप जारी कर रखी है जिसमे पंचायत का हर आम नागरिक अपने घर से जरिए मोबाइल से अपने ग्राम में सरकार के माध्यम से जो विकास कार्य करवाए जा रहे हैं उसकी जानकारी आसानी से ले सके ,लेकिन कुछ ग्राम पंचायत के मुखिया उक्त एप में होने ग्राम पंचायत में होने वाले कार्य की जानकारी सही तरीके से दे ही नही रहे तो कुछ एप में 6 माह पूर्व तक की आम नागरिकों की समस्या अभी तक प्रोसेस में ही चल रही है, केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनो ही सरकार को सबसे जायदा भ्रष्टटाचार का सामना इसी विभाग से करने को पड़ रहा है , जारी फोटो नागौर जिले की जायल तहसील की ग्राम पंचायत छाजोली का एप का हे जिसमे कही पर विकास कार्य का दिखाया गया पर ग्राम का नाम नहीं लिखा किस ग्राम में उक्त कार्य हुआ , तो एक दो जगह सरकारी पैसे उठाए गए किस कार्य के लिए उठाए गए उक्त को भरा ही नही गया है, हम ये नही कहते काम किया या नहीं किया लेकिन ऑन लाइन की प्रक्रिया में ये गलतियां कुछ सवालिया निशान जरूर खड़ा करती है

1
6106 views
3 comment  
  • Vishal Gokul magare

    नमस्कार shiv24 news में जुडने के लिए 9327628202 पर व्हाटशॉप करे

  • Vishal Gokul magare

    नमस्कार shiv24 news में जुडने के लिए 9327628202 पर व्हाटशॉप करे

  • Vishal Gokul magare

    नमस्कार shiv24 news में जुडने के लिए 9327628202 पर व्हाटशॉप करे