logo

राहुल गांधी ने देश के 1 दर्जन नेताओं के इंटरव्यू किया जिसमें से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपी जाएगी

पं.लव योगी ! दिल्ली ख़बरें ….
युवा कॉंग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की चयन प्रक्रिया आरंभ हुई ,कल दिल्ली 10 जनपद कार्यालय में राहुल गांधी ने देश के 1 दर्जन नेताओं के इंटरव्यू किया जिसमें से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपी जाएगी..

छत्तीसगढ़ से मोहम्मद शाहिद (राष्ट्रीय वरिष्ठ सचिव) और शशि सिंह (राष्ट्रीय सचिव) इंटरव्यू में शामिल हुए..

मोहम्मद शाहिद भिलाई से आते है वहीँ शशि सिंह सरगुजा से जुड़ी हुए है

वही अन्य राज्यों के कुछ नेताओं को भी इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था , हरियाणा से विनीत कम्बोज, उत्तरप्रदेश से शेष नारायण ओझा, राजस्थान से अभिमन्यु पुनिया, मध्यप्रदेश से मीतन्द्रा सिंह, आदि

दिल्ली में युवा कांग्रेस की हलचल तेज, जल्द ही मिल सकती है नए युवा कांग्रेस के अध्यक्ष की खबर छत्तीसगढ़ से दो लोगों को किया गया दिल्ली तलब भिलाई से मोहम्मद शाहिद युवा कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय सचिवऔर शशि सिंह को दिल्ली बुलाया खुद राहुल गांधी ने लिया इंटरव्यू राजनीति सर गर्मी तेज वही अन्य राज राज्यों के कुछ नेताओं को भी इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था जिसमें हरियाणा से विनीत काम्बोज उत्तर प्रदेश से शेष नारायण ओझा राजस्थान से अभिमन्यु पुनिया मध्य प्रदेश से मितेन्द्र सिंह आदी मोहम्मद शाहिद ने जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई से अपनी राजनीति की शुरूआत की थी भिलाई का युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की दौड़ में

17
2005 views
1 comment  
  • Vishal Gokul magare

    नमस्कार shiv24 news में जुडने के लिए 9327628202 पर व्हाटशॉप करे