logo

शाहगंज शाखा में मनाया गया एलआईसी का 68 वां स्थापना दिवस

जौनपुर/शाहगंज

भारत का सबसे बडा वित्तीय संस्थान भारतीय जीवन बीमा निगम बड़े धूमधाम से अपना 68 वां स्थापना दिवस मना रहा हैl इस उपलक्ष में भारत समेत विश्व के समस्त संस्थानों में मिठाइयां और केक बाँटे जा रहे हैं l भारतीय जीवन बीमा निगम देश का सबसे बड़ा वित्तीय संस्थान होने के नाते अपने समस्त ग्राहकों एवं अभिकर्ताओं के हितों की रक्षा करते हुए आज अपने अग्रिम और डिजिटल पायदान पर खड़ा हैl इस स्थापना दिवस के अवसर पर शाहगंज के शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार राय एवं सहायक शाखा प्रबंधक आयुष बग्गा ने अपने समस्त शाखा परिवार को दीप प्रज्वलन के बाद मिठाइयां बांटी जिससे शाखा परिसर में हर्ष का माहौल रहा लोग एक दूसरे से मिलते मिलाते रहे और मिठाइयां खिलाते रहेl
एलआईसी के इस स्थापना दिवस अवसर पर अभिकर्ताओं द्वारा किए गए नव व्यवसाय पर आकर्षक पुरस्कार शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार राय द्वारा दिया गया पुरस्कार पाकर अभिकर्ताओं के चेहरे पर चमक छाई रही l
शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार राय नव व्यवसाय के प्रति अभिकर्ताओं में जोश भरते नजर आए आने वाले
दिनों में शाहगंज शाखा अपना एक अलग कीर्तिमान स्थापित करे इसके लिए हमें घर-घर बीमा हर घर बीमा के तर्ज पर नव व्यवसाय की जरूरत हैl
इस अवसर पर विकास अधिकारी राम विनय मौर्य, अमित सोनकर समस्त विकास अधिकारी अन्य कर्मचारी गढ़ एवं अभिकर्ता मौजूद रहेl

25
6678 views