रिषभदेव की कूवारिका नदी उफान पर
03.09.2024 उदयपुर जिले के रिषभदेव की कुवारिका नदी मे आज रात भर बरसात होने के कारण पानी की आवक तेज होने से नदी उफान पर है। जिले मे 2 सितम्बर की दोपहर से लगातार रिमझिम बरसात जारी है। कस्बे मे बहने वाली एकमात्र कुवारिका नदी मे इस वर्ष की पहली आवक के साथ ही नदी उफान पर है। नदी मे पहली आवक से कस्बेवासियो मे खुशी का माहोल है। कस्बेवासी नदी का पानी देखने नदी तट पर बने एतिहासिक कृष्णघाट पर पहुंचे तथा नदी को श्रीफल अर्पित किया।