सोयाबीन फसल मध्यप्रदेश राज्य की मुख्य फसल है जो किसानों कि आर्थिक उन्नति का मुख्य स्त्रोत है लेकिन लगातार गिरते दामों की
प्रति माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन भोपाल म.प्र विषय -- किसानों की सोयाबीन की फसल 6000 से 7000 रुपये प्रति क्विटल के भाव से खरीदी किऐ जाने के संबंध में महोदय --- उपरोक्त विषय में निवेदन है कि सोयाबीन फसल मध्यप्रदेश राज्य की मुख्य फसल है जो किसानों कि आर्थिक उन्नति का मुख्य स्त्रोत है लेकिन लगातार गिरते दामों की वजह से सोयाबीन फसल किसानों के लिए घाटे की खेती बनती जा रही है वर्ष 2014 में जहाँ सोयाबीन के भाव 3500 से 4000 थे वहीं आज भी 10 वर्ष बाद भी 2024 में भी 3500 से 4000 ही भाव है जबकि विगत इन दस वर्षों डिजल, खरपतवार नाशक किटनाशक सभी के दाम दुगने और चोगुने हो गयें है शासन द्वारा सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रु तय किया गया है जो भी हवा हवाई क्योंकि वर्तमान समय में इससे कम किमत पर सोयाबीन बिक रही है अतः अनुरोध है कि प्रदेश के किसानों के हित में सोयाबीन का समर्थन मुल्य 6000 रुपये प्रति क्विटल किया जाऐ और मण्डीयो में भी 6000 रुपये प्रति क्विंटल से कम खरीदी न करने का प्रावधान किया जाऐ एवं शिघ्र अति शिघ्र शासकीय खरीदी केन्द्र स्थान तय करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें ❤️ धन्यवाद🙏रामपाल कुशवाहा