logo

बाघ के हमले में चरवाहे की मौत

मूल (चंद्रपुर)
चंद्रपुर जिले के मूल तहसील के ग्राम में चरवाहे पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया जिसमें चरवाहे की मौत हो गई मृतक का नाम गुलाब बताया गया है यह घटना आज दोपहर 1:00 बजे के दौरान घटी है ,बताया गया कि चरवाहा मवेशियों को चराने के लिए बांध के पास गया था यहां झाड़ियां में घात लगाए बैठे बाघ ने उसे पर हमला किया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव के नागरिकों ने घटनास्थल पर पहुंचकर वन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपना रोश जताया, समाचार लिखे जाने तक वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे थे बता दे की मूल तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में बाघ के हमले से मौत होने की घटनाएं काफी बड़ी है, जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, इस बावजूद वन विभाग की ओर से बाघ के बंदोबस्त को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए जाने से ग्रामीण में भारी रोश है।

0
2834 views