logo

सोनभद्र में कोरोना वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू

-ऐतिहासिक दिन के गवाह बने अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी
सोनभद्र। कोरोना वैक्सीन लगने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में फीता काटकर इसका शुभारम्भ किया। जिले में एक साथ चार टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिले में पहला टीका जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीबी गौतम को लगाया जायेगा।

जिला संयुक्त चिकित्सालय सहित सीएचसी नगवाँ, सीएचसी म्योरपुर और एनटीपीसी हॉस्पिटल शक्तिनगर में आज कोरोना का टीका लगेगा । पहले चरण में वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जा रही है। हर केंद्र पर 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा।

सरकार ने जिले में वैक्सीन की 8700 डोज उपलब्ध कराई हैं। 7300 से अधिक पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जायेगी। कोरोना के टीकाकरण के लिएसरकारी प्राइवेट और केंद्रीय स्वास्थ्य कर्मियों का पंजीकरण  हुआ है। इस यादगार ऐतिहासिक पल को देखने के लिए जिला अस्पताल में अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी व मीडिया के लोग मौजूद थे। 

224
21851 views