logo

विनोद आर्य लोनी गाजियाबाद की पाली राजस्थान यात्रा समाचार पत्रों की नजर में।

विनोद आर्य लोनी गाजियाबाद की पाली राजस्थान यात्रा समाचार पत्रों की नजर में।

@ घेवर चन्द आर्य पाली
पाली शनिवार 31 अगस्त को सायं 4 बजे जोधपुर से विनोद जी आर्य पाली हाऊसिंग बोर्ड पहुंचे यहां पर आर्य समाज के पूर्व प्रधान गजेन्द्रजी अरोड़ा और प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य उनकी अगवानी करने बस स्टेंड पहुंचे। वहां से विनोद जी को साथ लेकर प्रधान गजेन्द्र जी अरोड़ा के घर लेकर गये। जहां चाय और फलाहार के बाद हम दोनों उनको आर्य समाज मंदिर पानी दरवाजा छोड़ने के लिए गये। पानी दरवाजा से आर्य वीर दल व्यायाम शाला लाखोटिया रोड लेकर गये रात्रि जहां पर रात्रि शाखा का निरीक्षण और उद्बोधन के पश्चात रात्रि भोजन की व्यवस्था गजेन्द्र जी के घर पर की गई।

अगले दिन सुबह आर्य समाज 8 से 10 बजे तक आर्य समाज में सप्ताहिक अधिवेशन में यज्ञ हवन के बाद राष्ट्र की समस्याओं पर मोटीवेशन दिया जिसका सारांश इस प्रकार है-
राष्ट्र रक्षा द्वारा ही धर्म की रक्षा सम्भव है। बंगलादेश में हिन्दू हम से अधिक कट्टर है इसके बावजूद भी वो सुरक्षित क्यों नहीं है? इसका कारण यह है कि वो संगठित नहीं है, इसलिए रोज मारे जा रहे हैं। जिस प्रकार बत्तीस दांतों के मध्य जीभ रहती है। वैसे रहने के बावजूद भी उन्होंने अपना धर्म एवं स्वाभिमान नहीं छोड़ा है। इसलिए हमें हर हालत में संगठित रहकर हिन्दूत्व की रक्षा करनी होगी। आर्य वीर दल की आवश्यकता क्यों पड़ी ? आर्य समाज तो पहले ही था। आर्य वीर दल की आवश्यकता इसलिए पड़ी की ताकी हिन्दूओं के बच्चे शास्त्र ज्ञान के साथ शस्त्र संचालन में भी निपूर्ण कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और योगीराज भगवान श्री कृष्ण चन्द्र जी महाराज की तरह राष्ट्र और समाज की रक्षा कर सके।

आर्य समाज पाली की और से संरक्षक धनराज आर्य, प्रधान मंगाराम आर्य, मंत्री विजय राज आर्य, पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोड़ा, नरसिंह आर्य, प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य, राम किशोर लखेरा, पुनमचन्द वैष्णव, आर्य वीर दल पाली की और से अध्यक्ष दिलीप परिहार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर हंस, उपाध्यक्ष देवेन्द्र मेवाड़ा, कोषाध्यक्ष महेन्द्र प्रजापत, सचिव हनुमान आर्य, संचालक भरत कुमावत, गजेन्द्र गुर्जर, समाज सेवी रमेश परिहार, एडवोकेट कुन्दन चौहान, रीकू पंवार आदि द्वारा पुष्पा-हार और परम्परागत राजस्थानी साफा पहनाकर वैदिक विद्वान का स्वागत सम्मान किया गया।

दुसरे दिवस भोजन की व्यवस्था धनराज जी आर्य के घर पर की गई यहां भोजन करने के बाद आपको वापस जोधपुर जाने के लिए बस में बैठा दिया। आपके इस कार्यक्रम की न्यूज़ प्रिन्ट मीडिया राजस्थान का लोकप्रिय अखबार दैनिक राजस्थान पत्रिका, पाली का लोकप्रिय अखबार दैनिक मरूनाद दैनिक मरूलहर एवं जोधपुर के लोकप्रिय अखबार खबर चक्र में प्रमुखता से छपी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर आईमा मिडिया, शुरू पब्लिक न्यूज़, लूणीया टाईम्स, एन पी न्यूज़ आदि में प्रमुखता दी गई एतदर्थ सभी का बहुत बहुत साधुवाद एवं धन्यवाद जी।

#आर्य_समाज_पाली #आर्य_वीर_दल_पाली
#आर्य_प्रतिनिधि_सभा_राजस्थान
#परोपकारिणी_सभा_अजमेर

2
2092 views