logo

काँग्रेस तथा महाविकास आघाडी पक्ष ने किया शिंदे सरकार को जुते मार आंदोलन - एड. योगेश अग्रवाल बापू

छत्रपती शिवाजी महाराज का अपमान करने वाली महायुती सरकार को बरखास्त कर महाराष्ट्र मे राष्ट्रपती शासन लागू करे- ऍड योगेश अग्रवाल बापू

गोंदिया:- महाराष्ट्र के शिंधुदुर्ग जिले मे मालवन तालुका मे छत्रपती शिवजी महाराज के राजकोट किल्ले मे राज्य की महायुती व केंद्र की मोदी सरकार द्वारा एक छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा का उदघाटन देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विगत दिसम्बर माहा मे लगभग 250 करोड की लागत से बनाकर उदघाटीत किया गया किंतु आठ महिने मे ही उक्त प्रतिमा धाराशाही हो गयी जिस प्रतिमा का उदघाटन देश के प्रधानमंत्री करे और वो भ्रष्टाचार की भेट चढ आठ माह मे ही गिर जाये इससे ये प्रतीत होता है की यह एक सुनियोजित चाल है। इसलीये ये महाराष्ट्र के दैवत छत्रपती शिवाजी महाराज की अवमानना को महाराष्ट्र की जनता सहन नही करेगी ।
आज की स्तिथी मे महाराष्ट्र एक असुरक्षित राज्य हो गया है व सरकार की नियंत्रण बाह्य स्तिथी हो रही है इन सारी घटनाओ को लेकरं महायुती की शिंदे सरकार ने तुरंत स्तिफा दे देना चाहीये एवं राज्य मे राष्ट्रपती शाशन लागू कर देना चाहिये इन सभी मांगो को लेकरं आज गोंदिया शहर मनोहर चौक स्तिथ छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष शिंदे सरकार को महाविकास आघाडी द्वारा जुतेमार आंदोलन किया गया । जिसमे शिंदे सरकार के पुतले को महाविकास आघाडी के पदाधिकारीयो ने जुते चप्पल से मारा ।
इस जुत्तामार आन्दोलन मे कांग्रेस पक्ष के जिला अध्यक्ष दिलिप बन्सोड, शिवसेना (उबाटा) के पंकज यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद चंद्र पवार गट) के सौरभ रोकडे, कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमर वराडे, पी. जी. कटरे, कांग्रेस के शहराध्यक्ष ऍड योगेश अग्रवाल बापू, वंदना काडे, जहीर अहमद, नीलम हलमारे, राजीव ठकरले, स्नेहा कोल्हे, ऍड. टी. बी. कटरे, विष्णू नागरीकर, नागरत्न बन्सोड, अनिल दहीवले, राजकुमार पप्पू पटले, अमर राहुल, विजेंद्र बरोडे, राजू काडे, जीवन शरणागत, आनंद लांजेवार, बलजीतसिंग बग्गा, रामू शेंडे, राहुल बावनथडे, कृष्णा बिभार, रणजीत गणवीर, गौरव बिसेन, कशिश चंद्रिकापुरे, आकाश उके, योगी भेलावे, देवचंद बिसेन, जुनेद पठाण, अमित बघेले एवं अन्य काँग्रेस पदाधिकारी तथा महाविकास आघाडी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्तिथ थे

47
6432 views