logo

आजादी के बाद से आज तक नहीं बनी सड़क ग्रामीण हो रहे परेशान रहे...



खीरी प्रयागराज
जहां एक तरफ समूचा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और राजनेता मंचों से खड़े होकर रोज नए-नए विकास की बात करते हैं। वही जमीनी हकीकत कुछ और देखने को मिल रही हैं।बताते चलें कि न्याय पंचायत खीरी के ग्राम सभा जोरवट का एक मजरा यादव बस्ती आजादी से लेकर आज तक मुख्य सड़क से जुड़ने की आस देख रहा है। स्थानीय निवासियों द्वारा बतलाया गया कि जब-जब चुनाव आता है तब तब नेता और उनके शुभचिंतक हमलोगो के पास आकर सिर्फ वोट देने की बात करते हैं और हर बार कहते हैं कि इस बार आपकी सड़क बन जाएगी परंतु ऐसा आज तक कुछ नहीं हो सका। लोगों को खासी दिक्कत का सामना मुख्य रूप से बरसात के दिनों में करना पड़ता है। तीमारदारों को चारपाई पर लिटा कर मुख्य मार्ग तक लाया जाता है और साथ ही साथ विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय तक पहुंचने में बहुत ही ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है। प्राय पानी भरे होने के कारण गड्ढों में छोटे बच्चे गिर जाया करते हैं और उनका विद्यालय का ड्रेस गंदा हो जाता है। स्थानीय निवासी पंकज यादव द्वारा बतलाया गया कि उक्त समस्या की जानकारी स्थानीय सभी जिम्मेदार माननियो को है परंतु इस पर कोई कार्य नहीं करना चाहता। इसी क्रम में शिव बदन द्वारा बतलाया गया कि हम लोगों का मजरा मुख्य मार्ग से सिर्फ 600 मीटर दूर है सड़क बन जाने से सभी लोगों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने में आसानी हो जाएगी। उक्त समस्या को लेकर ग्राम प्रधान योगेश कुमार द्वारा बताया गया कि यादव बस्ती के लोगों को मुख्य मार्ग से जोड़ने हेतु सड़क को कार्य योजना में भेजा गया है। सरकार द्वारा जैसे ही संस्तुति मिलती है सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।

59
5550 views