logo

प्रेस विज्ञप्ति आज दिनांक 2 सितंबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में वाणिज्य विभाग द्वारा "ग्राम हॉट "(ग्राम्य

प्रेस विज्ञप्ति

आज दिनांक 2 सितंबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में वाणिज्य विभाग द्वारा "ग्राम हॉट "(ग्राम्य उत्पाद मेला) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर नितिका शर्मा ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों में उद्यमिता की भावना विकसित होने को रेखांकित किया जिससे विद्यार्थी अपने स्टार्टअप्स शुरू कर सकें। इस कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न उत्पादों को बनाकर उनके उत्पादन से लेकर उनके विक्रय तक के सभी चरणों को बखूबी निभाया। इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों में उद्यमिता और स्व रोजगार की भावना प्रोत्साहित होती है और उनके कौशल विकास को भी बढ़ावा मिलता है । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संगीता सिंह ने भी बच्चों के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी जिसके द्वारा भारतीय स्वदेशी ज्ञान का भी बाज़ार के माध्यम से प्रसार हो सके। उन्होंने आगे बताया कि इस तरह की गतिविधियों का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे देश की तरक्की में योगदान दे सकें। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. संगीता सिंह, संयोजक डॉ. नितिका शर्मा, डॉ. शमशेर सिंह , प्रोफेसर राजेश कुमार, डॉ. उज्जवल सिंह , प्रोफेसर शिखा धरवाल , प्रोफेसर विवेकानंद व प्रोफेसर योगेश पांडे उपस्थित रहे।

1
8109 views