एक भेड़िए ने बेटी को मुंह में दबोचा था दो पीछे पीछे चल रहे थे मां ने बताया रात का वो भयानक मंजर
बहराइच में अदम खोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है वन विभाग और प्रशासन की टीमें भेड़ियों को पकड़ने के लिए अप्रेसन चला रही है अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा भी जा चुका है बावजूद इसके भेड़िए लगातार बच्चो को अपना निशाना बना रहे है रविवार की रात जिस बच्ची को भेड़ियों ने अपना शिकार बनाया उसकी मां ने बताया कि किस तरह भेड़िया उनकी आंखों के सामने ही बच्ची को टांग कर ले जा रहा था