logo

एक भेड़िए ने बेटी को मुंह में दबोचा था दो पीछे पीछे चल रहे थे मां ने बताया रात का वो भयानक मंजर

बहराइच में अदम खोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है
वन विभाग और प्रशासन की टीमें भेड़ियों को पकड़ने
के लिए अप्रेसन चला रही है अब तक चार भेड़ियों को
पकड़ा भी जा चुका है बावजूद इसके भेड़िए लगातार
बच्चो को अपना निशाना बना रहे है रविवार की रात
जिस बच्ची को भेड़ियों ने अपना शिकार बनाया
उसकी मां ने बताया कि किस तरह भेड़िया उनकी आंखों के सामने ही बच्ची को टांग कर ले जा रहा था

5
2830 views