logo

सितंबर महीने की पहली तारीख को ही आम लोगों को महंगाई का झटका लग गया है.

सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों न कल1सितंबर, रविवार से LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर महंगे हो गए हैं. राहत की बात है कि घरेलू इस्तेमाल वाले LPG सिलेंडर के दाम में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.

LPGCylinder #PriceHike #LPGPriceHike #GasCylinder

91
8265 views