logo

सड़कों पर पसरा किचड स्कूली बच्चों सहित बाइक चालको को हो रही परेशानी।



फलासिया। उपखंड क्षेत्र के देवड़ावास ग्राम पंचायत में सड़कों के हालात बया कर रहे हैं जहां पर वाहन चालकों सहित स्कुली बच्चों को किचड़ से चलना मजबुरी हो गई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत देवड़ावास के बाबरमाला कि घाटी से आमली घाटी रोड पर किचड़ होने से यहां से पढ़ने वाले करीब 20 से 25 बच्चों को हर रोज किचड़ में चलना मजबुरी हो गया है। इधर बाईक चालको को भी अपनी बाइक किचड़ में घसीटनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि रोजमर्रा के कार्यो हेतु इसी रास्ते का प्रयोग करना पड़ रहा है।
मांगीलाल, धर्मीलाल, बाबुलाल, चरण सहित अन्य ग्रामीण ने बताया की भरे किचड़ में बाइक न निकालने पर लोगों ने अपनी बाइक एक किलोमीटर दुर हाइवे पर रिस्तेदारो का यहां पर रख दी है। यहां पर शनिवार को एक बाइक इस कदर किचड़ में फस गई कि एक व्यक्ति हाथों से आगे के टायर खिचता हुआ दिखाई दे रहा है दुसरा व्यक्ति पीछे से बाइक को धक्का दे रहा है। वहीं साथ में एक अन्य बुर्जुग किचड़ से चम्पलो को निकाल रहा है। इधर देवड़ावास मेन सडक से कलालो का मोहला तक सड़क के भी यही हाल है जहां पर पिछले दिनों एक पिकअप किचड़ में फस गई।

इनका कहना है।

बारिश के अभाव में काम नहीं हो पा रहा है बारिश के बाद सीसी रोड बनवा दी जाएगी।

अमृत लाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत देवड़ावास

3
4004 views