logo

निर्माण का निरीक्षण किया

31 अगस्त शनिवार को समिति के अध्यक्ष एस के बैरवा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की छात्रावास प्रबंधन समिति /छात्रावास निर्माण समिति की बैठक छात्रावास सभागार में आयोजित हुई l बैठक में 8 सितंबर 2024 को छात्रावास की द्वितीय मंजिल पर निर्माण कार्य पूर्ण होने पर लोकार्पण कराने पर चर्चा हुई l द्वितीय मंजिल पर पूर्व राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा जी के द्वारा सांसद निधि से लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जा चुका है तथा राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के सांसद नीधि से भी द्वितीय मंजिल पर चार कमरों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, वही समाज के भामाशाहो द्वारा 6 कमरों का निर्माण कार्य करवाया जा चुका है l लाइब्रेरी एवं चार कमरों के अलावा समाज के भामाशाहों के द्वारा भी 6 कमरे द्वितीय मंजिल पर बनवाए गए हैं जिनका लोकार्पण समारोह 8 सितंबर 2024 को प्रात:10 बजे किये जाने का प्रस्ताव बैठक मे पास किया गया l
उक्त समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद राम कुमार वर्मा (लाइब्रेरी लोकार्पण) तथा वर्तमान राज्यसभा सांसद नीरज डांगी जी (चार कमरों का लोकार्पण) के मुख्य अतिथि रहेंगे l समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष एस के बैरवा के द्वारा की जाएगी, लोकार्पण समारोह 8 सितंबर 2024 को आयोजित किये जाने बाबत संस्था अध्यक्ष के द्वारा विभिन्न कमेटिया बनाई गई है l बैठक मे कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी/ छात्रावास प्रबंधन समिति /छात्रावास निर्माण समिति के पदाधिकारी उपस्थित हुए l सभी पदाधिकारियो के द्वारा तृतीय मंजिल पर छात्रावास में किये जा रहे नव निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया गया तथा त्वरित गति से हो रहे कार्य के लिए संस्था अध्यक्ष एवं निर्माण समिति को बधाई दी l सभी पदाधिकारियो से संस्था अध्यक्ष एस के बैरवा ने आग्रह किया कि लोकार्पण समारोह में ज्यादा से ज्यादा समाज बंधुओ को आमंत्रित किया जाए ताकि समाज की एकता प्रदर्शित हो l

14
3074 views